औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में शुक्रवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वोट चोरी का संस्कार कांग्रेस में है, जिसने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का वोट चोरी कर लिया था और उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के पास लोगों का समर्थन है और वही उसकी ताकत है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जेपी आंदोलन के समय कसम ली थी कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे और अब सत्ता के लालच में उन्हीं के साथ घूम रहे हैं। इस बार तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की जमानत जब्त होगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि एसआईआर के माध्यम से घुसपैठियों का नाम चुनाव आयोग ने हटाया है। यहां के लोगों के रोजगार और मताधिकार पर हमला हो रहा था।...