लखनऊ, अगस्त 11 -- केन्द्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए भाकपा (माले) ने सोमवार को परिवर्तन चौक से कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च निकाला। राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सम्बोधित तीन सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता लाल झंडा, बैनर और नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला प्रभारी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र के महादेव पुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी के सबूत विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सार्वजनिक रूप से पेश किए गए हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में लाखों भाजपा विरोधी मतदाताओं को सूची से बाहर किए जाने की घटन...