मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- कुसमरा। सीतापुर जनपद से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने शनिवार को कुसमरा क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर में कक्षा आठ के छात्र की मौत के बाद उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ी है। इस बीच उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और पत्रकारों से बात की। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता बनाए रखने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने, वोट बढ़ाने और कथित वोट चोरी रोकने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनाव में उनकी पार्टी बेहतर परिणाम देगी। कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति लाचार है और मुख्यमंत्री पर आरोप लग...