नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर एकजुट इंडिया गठबंधन उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेगा। इंडिया गठबंधन का कहना है कि सरकार ने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में आम सहमति बनाने के लिए अभी किसी घटकदल से कोई चर्चा नहीं की है। इंडिया गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि घटकदलों के बीच उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनौपचारिक बातचीत चल रही है। विभिन्न घटकदलों ने अलग-अलग नाम सुझाए हैं पर इस बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद 17 या 18 अगस्त को इंडिया गठबंधन की औपचारिक बैठक हो सकती है। इसमें उम्मीदवार तय किया जाएगा। विपक्ष ने वर्ष 2022 में उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था, पर उस वक्त तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष का उम...