देवघर, दिसम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ के विशाल रैली में भाग लेने देवघर जिला से कांग्रेस के सैकड़ों नेता,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता देवघर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास के नेतृत्व में शामिल होंगे। रैली में शामिल होने के लिए सभी नेता एवं कार्यकर्ता रेल एवं हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना होंगे। रेल मार्ग से जाने वाले नेता एवं कार्यकर्ता विभिन्न ट्रेनों से 12 दिसंबर को ही दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि केंद्र सरकार, चुनाव आयोग के सहयोग से वोट चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही ह...