काशीपुर, दिसम्बर 4 -- जसपुर। 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले कांग्रेस का वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। गुरुवार को विधायक आदेश चौहान ने बताया कि बुधवार को जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा,प्रभारी हरमिंदर सिंह लाडी ने कार्यकर्ताओं से भेंट कर 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम की रूपरेखा बन चुकी है। कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होगा। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों की आलोचना की। साथ ही सीएसआर पर विपक्ष को न सुनने पर केंद्र सरकार को घेरा। यहां गजेंद्र सिंह, इख्तियार बब्लू, मोइनुद्दीन, नाजिम मेंबर, नफीस अहमद, देवेंद्र सिंह, नीरज विश्नोई, शैलेंद्र गहलोत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...