सहारनपुर, नवम्बर 25 -- बिहार में नवगठित सरकार चुराई गई सरकार है। वहीं पूरे देश में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया वोट चुराने की एक्सरसाइज़ है। उक्त बातें एक शादी समारोह में शामिल होने आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं। नानौता निवासी सतीश राणा के बेटे सूर्य प्रताप सिंह के रिसेप्शन समारोह में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया। वहीं दूल्हे सूर्य प्रताप सिंह ने तलवार भेंट कर हरीश रावत का सम्मान किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बिहार में वोट चोरी कर एनडीए की सरकार बनी है। वहीं चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा है। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां उनकी रह गई हैं। जिनपर गंभीर विचार करके भविष्य में उनमें ...