नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों से चल रहा है। आज आप के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल हुए। उन्होंने किराड़ी विधानसभा में आयोजित रोड-शो में हिस्सा लिया। यहां अखिलेश यादव ने कांग्रेस का नाम लिए बिना पार्टी पर जमकर निशाना साधा। आइए जानते हैं कि उन्होंने आप को जितवाने की अपील में क्या कुछ कहा। अखिलेश यादव ने कहा कि सब लोग मिलकर भारतीय जनता पार्टी का सफाया करिए। एक-एक वोट झाडू के पक्ष में डालिए। अखिलेश ने कहा आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए। बीजेपी को हराने के लिए एक-एक वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पड़ना चाहिए। इस तरह अखिलेश यादव ने कांग्रेस का बिना नाम लिए बीजेपी समेत कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या आप लोग दिल्ली में ...