मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने बुधवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने (छठ पूजा) को ड्रामा बना रखा है। दिल्ली में एक तरफ यमुना नदी और दूसरी तरफ तालाब बना दिया। यमुना में गंदगी है, अगर कोई नहा ले तो बीमार पड़ जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नाटक करने के लिए पाइप से पानी ले जाकर तालाब बनाया गया। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी को सिर्फ वोट चाहिए। अगर लोग उन्हें भाषण छोड़कर वोट के लिए नाचने के लिए कहेंगे तो वे स्टेज पर डांस भी करने लगेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में आयोजित महागठबंधन की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव भ...