बलिया, दिसम्बर 8 -- बलिया, संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से दिग्भ्रमित हैं। वह वोट के मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं तथा तरह-तरह के अनर्गल बयानबाजी करते हैं। उन्हें तथा कांग्रेस को एक बार अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। देश में इमरजेंसी थोपने वालों के साथ वह गलबहियां डालकर चल रहे हैं। समय आने पर प्रदेश की जनता उन्हें जरुर जबाब देगी। बलिया में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि जब-जब समाजवादी पार्टी सूबे में सत्ता में रही है, प्रदेश में गुंडे-माफिया पनपे हैं। जिस तरह बिहार में आरजेडी के जंगलराज को जनता ने पूरी तरह से समेट दिया है, उसी प्रकार यूपी में 2027 में 2017 वाला रिजल्ट भाजपा दोहरायेगी। यहां सपा और कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी। ...