सीवान, नवम्बर 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में छह नवंबर को विधान सभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के बाद एक बार फिर से खेत- खलिहानों में रौनक लौट आई है। शुक्रवार को अधिकतर किसान अपने खेत में व्यस्त दिखे। गौर करने वाली बात है कि संपन्न हुए विधान सभा चुनाव की हलचल के चलते पिछले एक सप्ताह से खेती-बाड़ी पूरी तरह प्रभावित हो गई थी। लेकिन, किसान चुनावी व्यस्तताओं से फुर्सत पाने के बाद अब पूरी तरह खेती-बाड़ी में जुट गए हैं। कहीं धान की कटनी का काम चल रहा है तो कहीं रबी फसल की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। बारिश के चलते देर से धान की कटाई और मड़ाई में व्यस्त हैं। खेतों में थ्रेशर और हार्वेस्टर की आवाज़ें दिन-रात गूंज रही हैं। किसान बताते हैं कि इस बार मौसम की अनुकूलता के कारण धान की पैदावार बेहतर रही है। इससे चेहरे पर संत...