प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि एसआईआर का ट्रायल बिहार में हुआ और इसका असली इस्तेमाल आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव में करने की तैयारी है। गुरुवार को न्यूज रिपोर्टर क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर मतदाताओं के अधिकार को छीनने की योजना है। जिसमें चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की मिलीभगत है। इसके विरोध में कांग्रेस की ओर से देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट के अधिकार को छीनना लोकतंत्र की हत्या है। तिवारी ने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के नतीजे तैयार किए गए हैं और देश में राजनीति के नाम पर तानाशाही चलाई जा रही है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। एसआईआर को लेकर उन्होंने दावा क...