सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा विधायक और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने शनिवार देर शाम मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव का दौरा किया। उन्होंने दो समुदायों के बीच हाल ही में हुई घटना की जानकारी ली और कहा कि किसी भी समुदाय के बीच विवाद समाजहित में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग वोट की राजनीति के लिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग जनता का भरोसा खो चुके हैं और कम वोट पाते हैं वही खुराफात करके हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ने की साजिश रचते हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि किसी भी अराजकता या गुंडई की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके। नेता...