गोपालगंज, नवम्बर 7 -- भोरे, एक संवाददाता। वोट देने के बाद बैलेट यूनिट का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। मामले को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भोरे थाने में दर्ज किया गया है। यह मामला सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह स्थानीय सीओ अनुभव राय ने दर्ज कराई है। बताया जाता है कि रोहन यादव के नाम से संचालित फेसबुक आईडी पर वोट देने के बाद का स्क्रीनशॉट वायरल किया गया था। चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने के आरोप में इस पोस्ट को गंभीर मानते हुए सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मतदान संबंधी किसी भी प्रकार का फोटो या वीडियो सार्वजनिक करना नियमों के विरुद्ध है, इसलिए संबंधित फेसबुक आईडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...