नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली विधानसभा सीट पर वोट काटे जाने के आम आदमी पार्टी के आरोप पर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की। इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले वोट काटे गए। आप नेता ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन सीएम आतिशी ने जनवरी में कथित वोट चोरी के बारे में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आप नेता भारद्वाज के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि आतिशी द्वारा चिंताओं को उठाने के कुछ दिनों बाद 13 जनवरी को उन्हें 76 पन्नों का जवाब भेजा गया था। चुनाव आयोग ने इस मामले पर 13 जनवरी को जारी अपने जवाब की एक कॉपी भी जारी की। इसमें कहा गया कि आतिशी ने 5 और 8 जनवरी को दो पत्रों के माध्यम से मतदाताओं के नाम जोड...