हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरदोई। पंचायत निर्वाचक नामावली से नाम हटाए जाने से नाराज लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर जिंदा हैं हम के पोस्टर लहराए और विरोध जताया। पीड़ित लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। सवायजपुर तहसील और सांडी विधानसभा क्षेत्र के गुर्रा गांव के कमलेश, किरण, अरविंद कुमार, अमित, सत्यराम तथा पूनम यादव ने ने जिलाधिकारी अनुनय झा से मिल कर विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया बीएलओ ने उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जबकि वे सभी जीवित हैं और वर्षों से गांव में निवास कर रहे हैं। पूनम यादव बताया कि उनका नाम पूर्व में पंचायत मतदाता सूची में सूची क्रमांक 210, मकान संख्या 211 पर दर्ज था, जिसे पुनरीक्षण में बिना सूचना के हटा दिया गया।...