गोपालगंज, अगस्त 12 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा की शुरू 17 अगस्त को सूबे के सासाराम से करेंगे। यह यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों से होते हुए 29 अगस्त को बेतिया-मंगलपुर पुल होते हुए गोपालगंज जिले में प्रवेश करेगी। यहां शहर से सटे जादोपुर रोड स्थित गांधी कॉलेज गोपालगंज में श्री गांधी लंच व ब्रेक करेंगे। उसके बाद अपराह्न चार बजे से गांधी कॉलेज से चल कर यादवपुर मोड़, मोनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक,आंबेडकर चौक व तुरकहां पुल , एनएच 531 से थावे व मीरगंज होते हुए सीवान के लिए निकल जाएंगे। यह जानकारी होते हुए पूर्व पार्षद सह राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ताहिर हुसैन इंटक के प्रदेश मीटिंग से लौटने के बाद मंगलवार को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...