पटना, अगस्त 24 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा है कि वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे अपार जनमर्थन से भाजपा-एनडीए सदमे में है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि अब तक की सभी यात्राओं की तुलना में वोटर अधिकार यात्रा कीर्तिमान स्थापित करेगा। बिहार की जनता महागठबंधन के साथ है। जदयू-भाजपा सरकार को हटाकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने का मन बिहार की जनता ने बना लिया है। यात्रा में भाग लेने वालों के चेहरों पर एनडीए सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ आक्रोश साफ दिख रहा है। जनाक्रोश देखकर सत्ताधारी एनडीए को भी समझ में आने लगा कि अबकी बार बिहार की राजनीति में उसकी दाल नहीं गलने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...