मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती में अब केवल 24 घंटे का समय शेष रह गया है। हर राजनीतिक दल तथा प्रत्याशी अपने-अपने नतीजों को लेकर गहन मंथन में जुटे हुए हैं। मतगणना का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, मुंगेर जिले के तारापुर, मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। एग्जिट पोल के नतीजों ने कुछ दलों के चेहरों पर मुस्कान तो कुछ के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। मतदाता भी उत्सुक हैं, कि इस बार कौन प्रत्याशी जीतेंगे और सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी। एग्जिट पोल आने के बाद प्रत्याशी समर्थक एवं राजनीतिक विशलेषक एक बार फिर बढ़े मतदान के आंकड़ों का विशलेषण करने में जुट गये हैं। कहीं महिलाओं की लंबी कतार को लेकर नई उम्मीदें, तो कहीं युवाओं क...