मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुबह छह बजे से सड़कों पर विभिन्न प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता और समर्थकों की आवाजाही शुरू रही। विभिन्न प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता और समर्थक बीएन मंडल विवि के नार्थ कैंपस स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचने लगे। मतगणना परिसर में जाने के लिए उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ता कतारबद्ध दिखे। जबकि उम्मीदवारों के समर्थक और विभिन्न दलों के नेता मतगणना स्थल से बाहर खड़े होकर मतगणना शुरू होने का इंतजार करने लगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने के बाद समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों की स्थिति जानने के लिए बेचैन दिखायी दिए। पोस्टल बैलेट की गिनती होने के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती पर समर्थकों की नजर टिकी रही। मतगणना के पहले राउंड से 16वें राउंड की घोषणा के बीच दो प्रमुख उम्मीदवारों राजद के प्रो. चंद्रशे...