बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- वोटों की गिनती के लिए अधिकारी व कर्मी हुए प्रशिक्षित नालंदा कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच 14 नवंबर को होगी मतगणना शहर के एसएस बालिका हाईस्कूल में मास्टर ट्रेनरों ने कर्मियों को किया ट्रेड फोटो : एसएस बालिका ट्रेनिंग : बिहारशरीफ के एसएस बालिका हाईस्कूल में सोमवार को प्रशिक्षण में शामिल मतगणना अधिकारी व कर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिले में सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में छह नबंवर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा चुका है। अब नालंदा कॉलेज में 14 नवंबर को सभी विधानसभा के वोटों की गिनती की जानी है। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने को सजग है। शहर के एसएस बालिका हाईस्कूल में सोमवार को मतगणना अधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षित...