हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्रीगुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में सद्गुरूदेव साकेतवासी श्रीश्री 1008 श्रीमहंत नृसिंह दास ढोरियावाले की बीसवी पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्रद्वांजलि समारोह आयोजित किया गया। छोटी छावनी अयोध्या के परमाध्यक्ष परम पूज्य श्रीमहंत कमलनयन दास महाराज ने कहा है कि इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि वोटों की खातिर जाति-पाति में बांटने वालों से सावधान रहें। जनसंख्या की विषमता देश के लिए काफी खतरनाक है। संगठित रहकर ही देश के उत्पन्न संकट का सामना कर सकते है। कहा कि शिष्य अगर योग्य होता है तो गुरु के दिखाये गये मार्गो, सेवाभावों का आगे बढाने का कार्य करता है,जो श्रीमहंत बिष्णुदास महाराज कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...