नई दिल्ली, फरवरी 4 -- दिल्ली में वोटिंग से कुछ घंटे पहले मंगलवार रात को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने गांधी नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें दो युवक बता रहे थे कि किस तरह कुछ लोग आए और 500 रुपए देकर उनकी उंगली पर मतदान की स्याही लगाकर चले गए। इस वीडियो को शेयर करते हुए AAP नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने को कहा था। हालांकि पुलिस की जांच में युवकों का दावा झूठा निकला है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वह नशे की हालत में मिला है। साथ ही उसकी उंगलियों पर कोई स्याही भी नहीं मिली है। इस बारे में शाहदरा जिले की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 4 फरवरी को शाम करीब 6 ब...