पटना, अगस्त 2 -- वोटर लिस्ट से अपना नाम कटने का दावा करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि जब तेजस्वी मतदाता सूची में अपना नाम पढ़कर नहीं खोज सकते, तब उनकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, उनके परिवार और पूरे बिहार को भी संदेह होना स्वाभाविक है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद जारी मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जारी मतदाता सूची के ड्राफ्ट में तेजस्वी यादव का फोटो के साथ क्रमांक संख्या 416 पर नाम दर्ज है, जबकि वे दावा कर रहे हैं कि उनका नाम काट दिया गया है। चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम काटने संबंधी दावा पूरी तरह भ्रामक, तथ्यहीन और चुनाव आयोग जैसी संवैधानि...