अररिया, नवम्बर 7 -- कुमारख़ंड, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को हुए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रखंड के कुल 163811 मतदाताओं में से कुल 112084 मतदाता यानी 68.42 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मैदान में खड़े एनडीए गठबंधन प्रत्याशी प्रो रमेश ऋषि, महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल, जनसुराज से प्रत्याशी प्रमोद राम सहित अन्य प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया। सिंहेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रखंड के 21 पंचायत में हुए मतदान के दौरान 51376 पुरुष तथा 60708 महिला मतदाता ने वोट डाले। इससे यह साफ जाहिर होता है कि एक बार फिर आधी आबादी यानी महिला वोटर पुरुष वोटर से आगे रही। मतदान समाप्ति के बाद हर चौक चौराहे, चाय पान की दुकान तथा सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रत्याशियों के स...