मधेपुरा, नवम्बर 9 -- चौसा, निज संवाददाता।मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के कार्यकर्ता हार जीत का आकलन करने में लगे हैं। प्रखंड के एक लाख एक सौ ग्यारह मतदाताओं में से 76 हजार 4 सौ पैंतीस मतदाता यानी 76 प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मैदान में खड़े प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया। चौसा प्रखंड में आने वाले 13 पंचायत में हुए मतदान के दौरान महिला मतदाताओं ने पुरुष से अधिक वोटिंग इस बार किया है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि एक बार फिर आधी आबादी यानी महिला वोटर पुरुष वोटर से आगे रही। इधर, मतदान समाप्ति के बाद हर चौक चौराहे, चाय पान की दुकान और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक और कार्यकताओं के बीच अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत- हार के वोट का गणितीय आकलन करने में ...