अपूर्व वर्मा, नवम्बर 7 -- Bihar Elections: बिहार में गुरुवार को मतदान के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया से आए टॉम और उनके संबंधी पहली बार बिहार चुनाव का नजारा देखने पहुंचे थे। आमतौर पर टीवी और सोशल मीडिया पर दिखने वाली चुनावी तस्वीरें उनके जेहन में थीं। लंबी-लंबी कतारें, शोर-शराबा और भीड़भाड़। लेकिन पटना में गुरुवार की सुबह उन्होंने जो देखा, वह उससे अलग था। सुबह जैसे-जैसे मतदान केंद्र खुलते गए, लोग घरों से निकलने लगे। न दुकानों का शोर, न ट्रैफिक की भीड़। सिर्फ मतदाता। टॉम इस बात से हैरान थे कि भीड़ होते हुए भी व्यवस्था संभली हुई थी और लोग शांति से मतदान केंद्र की ओर बढ़ रहे थे। टॉम और उनके संबंधी ने पैदल ही कदमकुआं की ओर जाने का फैसला किया, ताकि आम लोगों के बीच जाकर वोटिंग का माहौल महसूस कर सकें। कदमकुआं के पास पहुंचते ही ...