मऊ, मार्च 10 -- मऊ। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वोटर हेल्पलाइन ऐप जारी किया है। ऐप के जरिए मतदाता अपने क्षेत्र के प्रत्याशी की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही चुनाव के समय अपने बूथ व मतदान केंद्र की जानकारी भी घर बैठे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। इससे न सिर्फ मतदाता को घर बैठे अपने बूथ व केंद्र की जानकारी मिलेगी बल्कि इससे आयोग को मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायता मिलेगी। कई बार मतदाता पर्ची के घर तक नहीं पहुंच पाने के चलते मतदाता मतदान से कन्नी काट जाते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप को मतदाता अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। एप को प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकते हैं। एप के माध्यम से मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र(नंबर) डालकर काफी आसानी से अपनी विधानसभा, पोलिंग बूथ और मतदाता सूची में ...