बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- वोटर सत्यापन के खिलाफ 11वें दिन भी कांग्रेस का आमरण अनशन जारी आंदोलन को धार देने पहुंचे विधान पार्षद, आंदोलनकारियों का बढ़ा हौसला अनशन कर रहे पार्टी नेताओं को सुविधा मुहैया कराने की मांग फोटो 21 शेखपुरा 02 - नागरिक सत्याग्रह आंदोलन में शामिल विधान पार्षद समीर सिंह व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर सत्यापन के खिलाफ शहर के तिनमुहानी मोड़ के पास कांग्रेस का नागरिक सत्याग्रह आंदोलन के तहत आमरण अनशन लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन को धार देने के लिए कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह सोमवार को अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन कर रहे जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी एवं एनएसयूआई नेता परमेंदर मेहता का हौसला बढ़ाया। विधान पार्षद ने कहा कि सरकार वोटर सत्यापन का काम अविलंब रोके। चेतावन दी कि अनशन कर रहे साथियों के सा...