पटना, जून 29 -- चुनाव आयोग की ओर से गहन मतदाता पुनरीक्षण पर जारी सियासत को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि महगठबंधन ने पहले ही हार मान ली है। इसी वजह से हर काम को साजिश की नजर से देखते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करना चाहता है कि एक भी फर्जी वोटर नहीं रहे। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि बिहार के लोग फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे। जय भीम महासम्मेलन में शामिल होने राजगीर जाने से पहले चिराग पासवान ने पटना में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के दलों को किसी भी व्यवस्था या संस्थान पर भरोसा नहीं रहा। वोटर वेरिफिकेशन एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं होता। लेकिन विपक्ष को इसमें वोटर से साथ साजिश करने का आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश को अराजकता की ओर ले जा र...