भागलपुर, जुलाई 9 -- तारापुर।निज संवाददात। बिहार में प्रस्तावित वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के विरोध में विपक्षी दलों की सियासत बुधवार को सड़कों पर उतर आई। महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित बिहार बंद ने तारापुर में खासा असर दिखाया। राजद समर्थकों ने सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को सुबह 09:00 बजे से 11:30 बजे दिन तक जाम कर प्रशासन और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मंटू यादव और प्रदेश सचिव जितेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।प्रदर्शनकारियों ने वोटर वेरिफिकेशन को "वोट बंदी" करार देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सत्तापक्ष के इशार...