बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य के बाद पूरे प्रदेश में 34.52 लाख मतदाता बढ़ गए हैं। बरेली में मतदाताओं की संख्या पहले 2338753 थी। अब 2.748 फीसदी की ग्रोथ के 2403027 वोटर हो गए हैं। 23 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एसआईआर के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्य भी इन दिनों चल रहा है। ऑनलाइन, ई-बीएलओ एप, वेंडर आदि के जरिए सूची में परिवर्तन, संशोधन और विलोपन का कार्य किया गया है। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो वृहद पुनरीक्षण के समय जो सूची प्रकाशित हुई थी, उसमें मतदाताओं की संख्या 12 करोड़ 29 लाख 50052 थी। इसमें 16868977 वोटर जुड़ गए। ऑनलाइन, ई-बीएलओ एप, वेंडर, डुप्लीकेशन के जरिए 13416840 मतदाताओं का नाम सूची से हटाने के लिए दर्ज किया...