खगडि़या, जून 30 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम नवीन कुमार ने रविवार को अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, डीडीसी, एडीएम लोक शिकायत, एनएसी में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ एनआईसी से वीडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान सभी प्रखंड नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड कार्यालयों से बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान अब तक वितरित किए गए प्रपत्रों की स्थिति, पंचायत सुविधा केंद्रों की स्थापना एवं संचालन, बीएलओ बदलाव के प्रस्तावों की समीक्षा, सेक्टर अधिकारियों का पुनर्विन्यास व जिले के विभिन्न क्षेत्र में ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार की योजना पर बारी-बारी से ...