समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- वारिसनगर। सतमलपुर पंचायत के बांस चौक पर रविवार को आयोजित भाकपा (माले) के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार वोटर लिस्ट से सबसे अधिक प्रवासी मजदूरों के नाम काटे गए हैं। जो बेहद अन्यायपूर्ण और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आज वही प्रवासी मजदूर देश की अर्थव्यवस्था को संभाल रहे हैं, लेकिन उन्हें उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि "मेरा नारा है बदलो सरकार, बदलो बिहार।" इसी नारे के साथ समस्तीपुर जिले में महागठबंधन को दस सीटें जीतनी होंगी, तभी जनता की आवाज विधानसभा में गूंजेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब समय कम है अगले दो महीनों में हर गांव एवं हर घर तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अब तक का सबसे बड़ा गठबंध...