पटना, जुलाई 2 -- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। इस मसले पर सभी सत्ताधारी दल चुप हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वोटर लिस्ट से नाम हटने के बाद गरीबों को पेंशन और मुफ्त राशन भी नहीं मिलेगा। बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेन्सिव रिवीजन यानी विशेष गहन पुनरीक्षण पर राजनीति गर्माई हुई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट बनकर काम कर रहा है। एक देश-एक चुनाव की बात करने वाले लोग बिहार में मनमर्जी करने में लगे हैं। यह भी पढ़ें- बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन: कोई ...