किशनगंज, अगस्त 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ने सोमवार को किशनगंज समाहरणालय स्थित सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह-आयुक्त राजेश कुमार ने किशनगंज एवं कोचाधामन निर्वाचन क्षेत्र के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एईआरओ एवं ईआरओ उपस्थित रहे। आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अनुपस्थित, मृत, शिफ्टेट, मतदाताओं की अलग-अलग सूची सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर सोमवार को ही प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही ऐसे मतदाता, जिनके बारे में कोई अतापता नहीं चला, उनकी प्रविष्टियों की सूची सोमवार शाम तक अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को अपने पास स...