बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 1.20 लाख नाम, बढ़ेंगे 370 बूथ मतदाता सूची से मृत, डुप्लीकेट और दूसरी जगह जा बसे वोटरों के कटेंगे नाम हर बूथ पर 50-60 नाम हटने की संभावना, 2391 बूथों पर चल रहा सत्यापन विधानसभा चुनाव में 1500 की जगह अब 1200 वोटरों पर बनेगा एक मतदान केंद्र फोटो: डीडीसी: कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतदाता सूची के कार्यों की समीक्षा करते डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले की मतदाता सूची में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। मतदाता सत्यापन के बाद जिले के 1.20 लाख से अधिक वोटरों के नाम सूची से कट सकते हैं। यह कार्रवाई मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले और दूसरी जगहों पर जा बसे मतदाताओं को हटाने के लिए की जा रही है। वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए करीब 370 नए मतदान केंद्...