बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- वोटर लिस्ट सत्यापन : जिले के 6 हजार 291 मतदाता लापता गायब वोटरों को ढूंढने के लिए चलाया जा रहा सर्च अभियान एसडीओ ने सभ बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन का दिया आदेश फोटो 22 शेखपुरा 01 - सर्च अभियान की सफलता के लिए बीएलओ के साथ बैठक करते एसडीओ राहुल सिंहा। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर लिस्ट सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत सूची के अनुसार सभी वोटरों को सत्यापन के लिए फॉर्म तो दिया गया है। लेकिन, 6291 वोटरों का फार्म अबतक वापस नहीं आया है। जिला प्रशासन ऐसे वोटरों को लापता वोटर मान रहा है। अब इन लापता वोटरों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शेखपुरा विधानसभा में 2553 तो बरबीघा विधानसभा में 3778 लापता वोटर हैं। एसडीओ राहुल सिंहा ने बताया कि सभी बीएलओ को लापता वोटरों की तलाश के लिए घर-घर भेजा जा रहा है। वोटर लिस्ट...