लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर ऑफलाइन व ऑनलाइन प्राप्त फॉर्म की बूथवार गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर नए बूथ बनाए गए हैं वहां के लिए तत्काल प्रभाव से बीएलओ की सूची उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा जिन बीएलओ का प्रतिनियोजन या स्थानांतरण हो चुका है, उनके स्थान पर शीघ्र नए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बीएलओ को प्रश...