पटना, जुलाई 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे निर्वाचन आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने फिर से सवाल खड़े किए हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची गहन परीक्षण के नाम पर दलित, वंचित तबके के लोगों का नाम काटा जा रहा है। उन्होंने खास तौर पर यादव बहुल क्षेत्रों में लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की आशंका जताई है। आरजेडी नेता ने जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस निर्णय लेने की बात कही है। तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना के 1, पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले 35 लाख मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की बात सामने आई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इस काम को अभी किया जाना बाकी है, तो यह जानकारी क...