फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पंचायत चुनाव अभी भले ही दूर हैं मगर वोटर लिस्ट रिवीजन के साथ ही तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। रिवीजन की अधिसूचना के साथ ही ग्राम पंचायतों में हलचल बढ़ गयी है। 14 अगस्त से बीएलओ घर घर जाकर सर्वे का काम करेंगे। रिवीजन के काम की शुुरुआत ग्राम पंचायत के किसी हिस्से या पूरी ग्राम पंचायत के शहरी निकाय में शामिल होने की स्थिति में वहां की वोटर लिस्ट डिलीट करने से होगी। इसके साथ ही बीएलओ और पर्यवेक्षकों को इस अवधि में उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन किया जायेगा। 1 जनवरी 2026 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए आनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा। बीएलओ इन आवेदनों पत्रों के आधार पर आवेदक के घर जाकर दस्तावेजों क...