हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 4 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी है। 26 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत पूर्व से मतदाता सूची में शामिल वोटर को गणना फॉर्म घर-घर जाकर उपलब्ध कराया जाना है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को हर मतदाताओं तक वितरण के लिए 8 करोड़ गणना फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। चुनाव आयोग कहना है कि यह फॉर्म नहीं भरने वालों का नाम सूची से काट दिया जाएगा। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी जिलों में गणना फॉर्म प्रिंट कराकर बीएलओ को दे दिए गए हैं। इसके आधार पर ही बीएलओ गणना फॉर्म भरवाकर फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ एकत्र भी कर रहे हैं। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को गणना फॉर्म की प्रिंटिंग कराकर उ...