गोंडा, अक्टूबर 4 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। बेलसर ब्लॉक के ग्राम सभा सोनौली मोहम्मदपुर में आगामी पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। प्रधान पद के दावेदार नागेंद्र सिंह ने मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह पर वोटों की हेराफेरी का बड़ा आरोप लगाया है। नागेंद्र सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी गोण्डा को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा है कि ग्राम सभा में कुल 1545 ऐसे मतदाता हैं जो दो स्थानों पर दो अलग-अलग वार्डों मे मतदान करने के पात्र दिखाए गए हैं। आरोप है कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन नहीं किया गया, बल्कि ग्राम प्रधान के घर पर बैठकर वोटर लिस्ट तैयार की गई। इससे व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की संभावना बढ़ गई है। उनका कहना है कि ऐसा पिछले कई दशकों से लगातार किया जा रहा है। नागेंद्र सिंह ने बताया कि...