गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित सेवियर पार्क सोसाइटी में आगामी 30 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले मतदाता सूची से 177 लोगों के नाम काटने का आरोप लगाया गया है। मतदाता सूची 31 अक्तूबर को जारी हुई थी। सोसाइटी निवासी शोभित अग्रवाल ने बताया कि उनके साथ करीब 177 लोगों के नाम डिफाल्टर सूची में है, किसी पर भी कोई बकाया बाकी नहीं है। सोसाइटी निवासी अमित चौधरी ने बताया कि 2024 से 2025 में अक्तूबर तक के सभी बिल उनके जमा है। बावजूद इसके, उनका नाम डिफॉल्टर सूची में डालकर मतदाता सूची से नाम हटा दिया है। इसके चलते लोगों में रोष है। लोगों ने मांग की है कि चुनाव अधिकारी मामले की जांच के लिए सोसाइटी का दौरा करें। कालातीत एओए अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस साल का सभी सोसाइटी निवासियों ने सोसाइटी मेंटेनेंस से लेकर सभी बिल जमा किए ह...