अयोध्या, सितम्बर 19 -- सोहावल,संवाददाता। वोटर लिस्ट में नाम बढ़ोत्तरी के लिए शुक्रवार को तहसील सभागार में सोहावल उपजिलाधिकारी सविता राजपूत ने लेखपालों-कानूनगो समेत अन्य तहसील कर्मियों और बीएलओ की बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी ने कर्मियों से बूथवार जानकारी ली और 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे लोगों का नाम प्रक्रिया का पालन करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में जोड़वाने को कहा। साथ ही इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार प्रदीप सिंह,नायब तहसीलदार रिशु जैन,इंद्रभूषण यादव,तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार,सुपरवाइजर सुशील कुमार, विजय निषाद, शैलेंद्र दूबे,सुभाष चंद्र,मनमोहन तिवारी समेत बीएलओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...