मेरठ, दिसम्बर 30 -- जानीखुर्द। ग्राम पंचायत जानी खुर्द के भूपगढ़ी माजरा के कई लोगों के वोटर लिस्ट में नाम न होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। सोमवार की माजरा भूपगढ़ी गांव के नवीन तेवतिया, अमित तेवतिया, बबलू, गौरव, ओमेंद्र, सुनील आदि ब्लॉक पहुंचे और खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार से मिले। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव की जारी हुई वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी उसके संज्ञान में नहीं है। कहा कि अगर कही कोई त्रुटि है तो इसकी जांच कराकर वोटर लिस्ट दुरुस्त करा ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...