गुड़गांव, मार्च 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। निकाय चुनाव में नगर निगम गुरुग्राम में 41.8 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि साल 2017 के निकाय चुनाव में 54.57 फीसदी मतदान हुआ था। कम मतदान होने का शहरवासी नई वार्डबंदी को मान रहे हैं। मतदाताओं का आरोप है कि नई वार्डबंदी गलत होने के कारण एक ही परिवार के सदस्यों को दो-दो अलग-अलग वार्ड में आवंटित कर दिए। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर जागरुकता अभियान आदि नहीं चलाया गया। निजी संस्थानों, कंपनियों की मतदान के दिन अवकाश तक घोषित नहीं किया गया। मतदान कम होने का यह मुख्य कारण रहा है। नगर निगम चुनाव को लेकर रविवार को दोपहर को मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते कई मतदाता तो अपना मतदान करने से रह गए। मतदाताओं का आरोप है कि प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए...