रुद्रपुर, जुलाई 13 -- शक्तिफार्म। तिलियापुर के आनंदनगर खैर भट्टी, साड़ीगांव, अरविंदनगर के मतदाताओं के नाम वोटर सूची में दर्ज करने की मांग को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा। रामचन्द्र राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भेजे ज्ञापन में कहा कि षडयंत्र के तहत मतदाता सूची से ग्रामीणों का पक्ष जाने बिना नाम हटा दिये गये। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीणों को मतदान का अधिकार का प्रयोग करने के लिए न्याय की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...