आरा, जून 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए पीरो अनुमंडल के तमाम शैक्षणिक संस्थानों में कैंप का आयोजन किया गया। आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीएड कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और डिग्री कॉलेज में 23 से लेकर 25 जून तक बीएलओ कैंप करेंगे। 18 वर्ष की सीमा पार कर चुके छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख को प्रचार-प्रसार करने की जवाबदेही दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...