आरा, अगस्त 31 -- पीरो, संवाद सूत्र। अनुमंडलीय प्रशासनिक भवन के सभागार में पीरो एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने पीरो के प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में प्राइवेट स्कूल संचालकों से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया में सहयोग मांगा गया। सभी स्कूल संचालकों को प्रपत्र छह, सात और आठ उपलब्ध कराया गया। साथ ही नाम जोड़ने के लिए तरीका भी बताया गया और स्कूल के कवरेज एरिया के बीएलओ को संचालकों के सम्पर्क में रहने की बात बतायी गयी। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मामला उठाये जाने पर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्कूल के समय में थोड़ा बदलाव होने पर पुलिस को भी सुविधा होगी। आठ बजे की जगह सुबह नौ बजे स्कूलों का संचालन शुरू करने का निर्देश भी दिया। साथ ही बताया कि सभी स्कूल...